logo

मन्दसौर - बिना मुंडेर के कुओं के मालिकों पर होनी चाहिए कठोर कार्यवाही

मन्दसौर - नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के कचरिया फंटे पर बिना मुंडेर के कुएं में वाहन गिरने से हादसे में कई लोगों ने अपनी जान असमय गंवा दी । यह पहला हादसा नहीं है इसके पूर्व मंदसौर जिले में कई ऐसे हादसे हो चुके हैं लेकिन लापरवाही के चलते कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई जिस कारण इतना बड़ा हादसा हुआ है ।इस मामले में शहर कांग्रेस कमेटी मंदसौर अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह सिंह तोमर ने कलेक्टर मंदसौर से मांग की है कि जिले के रास्तों में पढ़ रहे बिना मुंडेर के कुओं की जांच कर कर उनके मालिकों को मुंडेर बनाने के निर्देश दिए जाएं,अगर कोई कुएं का मालिक मुंडेर नहीं बनता है तो ऐसे कुओं को बंद करने का कार्य शक्ति के साथ प्रशासन को करना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे नहीं हों । डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर ने काचरिया फटे पर हुए हादसे में मृतकों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त की है ।

0
0 views