logo

पहलगाम आतंकी हमले में शहीद 28लोग को श्रद्धांजलि:ह्यूमन एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी फारबिसगंज

स्थान: फारबिसगंज, अररिया (बिहार)
ह्यूमन एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी फारबिसगंज संस्था के संस्थापक ग्यास नोमानी के नेतृत्व में आज पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ एक मौन कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। इस हमले में शहीद हुए 28 लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी प्रतिभागियों ने गहरा शोक व्यक्त किया और देश की एकता एवं अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
कैंडल मार्च में मुख्य रूप से वसीम अकरम ग्यास नोमानी, रिजवान आलम युवा नेता मेराज हसन ,आदिल खान, क्रांति कुंवर, ब्रजेश राय, मुख्तार सरपंच मो. जाबुल,साहिल मो. शाहरुख, मो. इम्तियाज , जावेद अंसारी ,जफरुद्दीन,मो सोहराब,मो. गुलज़ार,राजा अली, सिकंदर , समेत अनेक समाजसेवी और युवा शामिल रहे।
बिहार उपाध्यक्ष वसीम अकरम ने कहा :
"देश के वीर शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। आतंक के खिलाफ हमारा संघर्ष और मजबूत होगा। हम सब मिलकर शांति, एकता और भाईचारे का संदेश फैलाएंगे।"
वहीं, राजद नेता क्रांति कुंवर ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा:
यह केवल एक हमले के खिलाफ विरोध नहीं है, बल्कि हर उस ताकत के खिलाफ आवाज उठाना है जो हमारे देश की अखंडता और भाईचारे को तोड़ने की कोशिश कर रही है। शहीदों की शहादत हम सभी के लिए प्रेरणा है।"
ह्यूमन एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी ने सभी नागरिकों से शांति बनाए रखने, आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहने और शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करने की अपील की है।

1
193 views