logo

राजनांदगाव शहर में दो सगी बहनों सहित 4 की मौत के बाद सहमे लोग, कचरा फेंकने वाली गाड़ियों से लाशों को पहुंचाया जा रहा श्मशान घाट

राजनांदगांव। जिले के डोंगरगांव ब्लॉक से दिल दहला देने वाली तस्वीरे सामने आई है। इन तस्वीरों को देखकर आप भी हैरान रहे जाएंगे। दरअसल कोरोना से मृत लोगों की लाशों को डोंगरगांव नगर पंचायत की कचरा फेंकने वाली गाड़ियों से श्मशान तक पहुंचाया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर शहर में दो सगी बहनों सहित 4 लोगों की संक्रमण से मौत के बाद दहशत का माहौल बना हुआ है। राजनांदगांव जिला मुख्यालय से महज 25 किलोमीटर दूर डोंगरगांव कोविड केयर सेंटर में दो सगी बहनों की मौत हो गई वहीं, दो अन्य की और मौत हुई है।

बताया जा रहा है कि सभी लोगों की मौत ऑक्सीजन नहीं मिलने के चलते हुई है। कुल 4 लोगों की मौत की खबर से समूचा डोंगरगांव ब्लॉक सहम गया। वहीं दूसरी ओर शवों को नगर पंचायत के कचरा फेंकने वाले वाहन से ले जाया गया। मामला सामने आने के बाद डोंगरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बीएमओ ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है और जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं। जबकि बीएमओ की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

पूरे मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है, कि कोविड के मरीजों को ऑक्सीजन लेबल बहुत कम था। साथ ही दो सगी बहनों सहित 3 लोगों की मौत कोविड केयर सेंटर में हुई है। जबकि चौथी मौत के जानकारी नहीं होने की बात कही। बीएमओ के होमआसोलेट होने पर कहा की बीएमओ का एचबी 7 ग्राम होने के कारण वह घर पर ही हैं। नगर पंचायत के कचरा फेकने वाले वाहन पर शवों को भेजना नगर पंचायत की व्यवस्था है।

126
14768 views
  
69 shares