logo

पहलगाम बलिदानियों को आर्य समाज पाली की श्रद्धांजलि।

पहलगाम बलिदानियों को आर्य समाज पाली की श्रद्धांजलि।

पाली रविवार 27 अप्रैल/ पहलगाम की मर्मान्तक घटना में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने धर्मपूछ कर 28 निर्दोष हिन्दुओं को मौत के घाट उतार कर अपनी बर्बरता का परिचय दिया। इस घटना से पुरे देश की 36 कौम में रोष एवं आक्रोश व्याप्त है । आज आर्य समाज के सप्ताहिक अधिवेशन में आर्य समाज एवं आर्य वीर दल ने इस घटना के विरोध में शोक प्रस्ताव पारित कर इस घटना की कड़े शब्दों में निन्दा की गई।

आर्य समाज प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य ने बताया कि आर्य वीर दल संरक्षक धनराज आर्य, एडवोकेट कुन्दन चौहान ने पहलगाम की घटना पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अब समय की मांग है कि हिन्दु संगठित होकर ऐसी घटनाओं का प्रतिकार करना सीखे। पश्चात शोकं प्रस्ताव रखकर उपस्थित सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर पहलगाम में आतंकवादियों की गोली से मारें गये सभी 28 शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री से आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने की मांग की गई ।

इससे पूर्व पूर्व प्रधान गजेन्द्र अरोडा के ब्राह्मत्व में हवन किया गया जिसमें पहलगाम में मारे गए शहीदों के नाम से आहुतियां प्रदान करके उनकी आत्मा की ईश्वर से सद्गति एवं शान्ति की मंगल कामना की गई। प्रधान मगाराम आर्य,भजनोपदेशक ज्ञानाराम आर्य ने भजन सुनाया रीकू पंवार ने आर्य समाज के नियमो का वाचन किया। शान्ति पाठ और जयघोष के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर आर्य समाज प्रधान मगाराम आर्य, मंत्री विजयराज आर्य, कोषाध्यक्ष शिवराम प्रजापत, पूर्व प्रधान गजेन्द्र अरोडा, प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य, विधि सलाहकार कुन्दन चौहान, भजनोपदेशक ज्ञानाराम आर्य, पुनमचन्द वैष्णव, सोहनलाल आर्य, महिला आर्य समाज उप प्रधाना निर्मला मेवाडा, आर्य वीर दल संरक्षक धनराज आर्य, उपाध्यक्ष देवेन्द्र मेवाडा, सचिव हनुमान आर्य, कोषाध्यक्ष महेन्द्र प्रजापत, सदस्य कैलाश आर्य, रीकू पंवार, ओमप्रकाश मेवाडा, पाली के कवि श्रीराम कोमल सहित कई जने मौजूद रहे।

5
1382 views