पाली की सुमन कुमारी ने राष्ट्रीय यूथ बाक्सिग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक।
पाली की सुमन कुमारी ने राष्ट्रीय यूथ बाक्सिग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक।
पाली की प्रतिभाशाली मुक्केबाज सुमन कुमारी ने राष्ट्रीय यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में चंडीगढ़, केरल, झारखंड, मिजोरम और दिल्ली जैसी मजबूत टीमों को पराजित करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है।
पाली बाॅक्सिग एसोसिएशन के सचिव वासुदेव शर्मा ने बताया कि सुमन ने फाइनल मुकाबले में अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज़ निधि (दिल्ली) को हराकर यह स्वर्ण पदक हासिल किया। इस अद्भुत उपलब्धि से न केवल पाली बल्कि पूरे राजस्थान का मान बढ़ा है।
उन्होंने बताया कि सुमन की यह सफलता पाली के हर खिलाड़ी को आगे बढ़ने और अपने जीवन में बड़े सपने पूरे करने के लिए एक नई ऊर्जा व प्रेरणा देगी। आर्य वीर दल संरक्षक एवं एसोशिएशन के पूर्व सचिव धनराज आर्य, पूर्व कोच विजयराज आर्य वर्तमान कोच दिलीप गहलोत ने सुमन की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।