logo

पेयजल समस्या का हुआ समाधान, सही कराए गए ख़राब हैंडपंप

रायबरेली जिले के सताव विकासखंड के सताव ग्रामपंचायत के कोडर गाँव में काफ़ी समय से लगभग 6 हैंडपंप ख़राब पड़े थे तथा कुछ हैंडपंप रिबोर योग्य थे जिसके सन्दर्भ में कोडर निवासियों ने खण्ड विकास कार्यालय सताव में खण्ड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया था तथा वहीं के निवासी करन सिंह ने जनसुनवाई के माध्यम से इसकी शिकायत की थी जिसका संज्ञान लेते हुए ख़राब पड़े तीन हैंडपंपों को सही करा दिया गया तथा अन्य को रिबोर कराने की प्रकिया शुरू कर दी गई है इस कार्य से ग्रामवासियों ने राहत की सांस ली है

14
1422 views