logo

भाजपा युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी सौरभ धीमान की पुस्तक जल्द होगी प्रकाशित, पूर्व मुख्यमंत्रियों से मिला आशीर्वाद


शिमला, 27 अप्रैल 2025:
भारतीय राजनीति में आए परिवर्तनशील दौर का दस्तावेजीकरण करती पुस्तक ‘In The Footsteps of The Paradigm Shift of Politics in India’ जल्द ही पाठकों के हाथों में होगी। भाजपा युवा मोर्चा हिमाचल प्रदेश के मीडिया प्रभारी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से वर्षों से जुड़े सौरभ धीमान द्वारा लिखित यह पुस्तक आगामी 2-3 सप्ताह में Amazon, Flipkart, Google Books, Kindle सहित देशभर की प्रमुख पुस्तक दुकानों पर उपलब्ध होगी।

पुस्तक के प्रकाशन से पूर्व सौरभ धीमान ने हिमाचल प्रदेश के दो वरिष्ठतम नेताओं एवं पूर्व मुख्यमंत्रियों — श्रद्धेय श्री प्रेम कुमार धूमल जी और श्रद्धेय श्री शांता कुमार जी — से भेंट कर उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त किया।
दोनों वरिष्ठ नेताओं ने सौरभ धीमान को भरपूर स्नेह प्रदान करते हुए अपने राजनीतिक जीवन के कई प्रेरणादायक अनुभव भी साझा किए, जो लेखक के इस कार्य में विशेष प्रेरणा का स्रोत बने हैं।

सौरभ धीमान ने बताया कि उनकी पुस्तक भारतीय राजनीति में आए मौलिक परिवर्तन — जैसे विचारधारा में संक्रमण, जन-भावनाओं के बदलते रुख, नेतृत्व शैलियों के विकास और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में गहराते सामाजिक बदलाव — पर केंद्रित है। यह एक शोधपरक प्रयास है, जो विशेष रूप से युवाओं को राजनीति की जड़ों और उसकी बदलती धारा को समझने में मदद करेगा।

सौरभ धीमान का परिचय:
सौरभ धीमान एक युवा राजनीतिक कार्यकर्ता हैं जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से लंबे समय से जुड़े रहे हैं। वे वर्तमान में भाजपा युवा मोर्चा हिमाचल प्रदेश के मीडिया प्रभारी के रूप में सक्रिय हैं। राष्ट्रवादी विचारधारा, कर्मठता और सादगीपूर्ण जीवनशैली के प्रतीक सौरभ धीमान, भारतीय राजनीति में सकारात्मक और वैचारिक परिवर्तन के पक्षधर हैं। अपने लेखन के माध्यम से वे परंपरा और नवाचार के समन्वय को समाज के समक्ष रखने का प्रयास कर रहे हैं।

इस अवसर पर सौरभ धीमान ने कहा,

“यह पुस्तक मेरा विनम्र प्रयास है — भारतीय राजनीति के बदलते विमर्श को समझने और उसे जनमानस के सामने प्रस्तुत करने का। आदरणीय धूमल जी और शांता जी जैसे आदर्श पुरुषों से प्राप्त आशीर्वाद इस यात्रा को और अधिक पवित्र बना देता है। मैं पाठकों से अपेक्षा करता हूं कि वे इस पुस्तक को पढ़कर अपने अमूल्य विचार साझा करें।”

पुस्तक के प्रकाशन के साथ ही यह अपेक्षित है कि सौरभ धीमान का यह प्रयास राजनीति में गहरी रुचि रखने वाले पाठकों के बीच एक सार्थक चर्चा की शुरुआत करेगा।

79
1556 views
1 comment  
  • Khem Chand

    Good evening Saurabh Dhiman Ji, This is Khem Chand, an ex-service man from Bilaspur HP. It's a proud moment to read about your Book. I have recently joined this aimamedia org and definitely will have a great experience and try to raise the voice of the general public of HP for better future. Regards & Jai Hind