logo

प्रयागराज ,तहसीलदार और चकबंदी अफसर के सामने हाथापाई,भू-माफिया ने धमकाया

प्रयागराज : हडिया तहसील में तहसीलदार, चकबंदी अधिकारी की मौजूदगी में शनिवार को तालाब पर कब्जे की शिकायत करने वाले मनीष कुमार दुबे के साथ भूमाफिया ने हाथापाई की। जान से मारने की धमकी भी दी। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। इस घटना से शिकायतकर्ता तथा उनका परिवार दहशत में है।

हंडिया के शाहीपुर गांव में तालाब की जमीन पर कब्जा के मामले में तहसीलदार ने पिछले हफ्ते जांच कमेटी गठित की थी। कमेटी में चकबंदी अधिकारी, दो नायब तहसीलदार व दो राजस्व निरीक्षक शामिल किए गए हैं। इस मामले में कमेटी ने शनिवार को दोनों पक्षों को तहसील में बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था। आरोप है कि विपक्षी गणों ने शिकायतकर्ता मनीष कुमार दुबे के साथ अधिकारियों के सामने ही हाथापाई की। उन्हें जान से मारने की धमकी दी। शिकायतकर्ता ने अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई तो वहां से चले गए। किसी तरह शिकायतकर्ता वहां बचकर निकल सका। उसने पुलिस को कार्रवाई के 'लिए पत्र दिया है। एसडीएम हंडिया रामेंद्र सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच कहासुनी की बात सामने आई है। हाट-टाक को लेकर तहसीलदार को सचेत किया गया है।

मगर वहां विपक्ष से 10 से ज्यादा लोग पहुंच गए थे। उन्होंने दुर्व्यहार किया। आरोप लगाया कि तहसील के अफसरों की शंह पर आरोपितों ने उससे हाथापाई की। जब अधिकारियों ने नोटिस देकर बुलाया था तो वहां ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी।

जनपद प्रयागराज के तहसील हंड़िया के अंतर्गत ग्राम सभा शाहीपुर के तालाब के गाटा संख्या-205 रकबा 2.2020 हेक्टेयर भूमि के प्रकरण में आज दैनिक जागरण प्रयागराज शहर/ग्रामीण के प्रिंट मीडिया ने पुनः प्रमुखता से जगह दी है।

भूमाफियाओं को जमींदोज करने में कोई कसर नही छोडूंगा,मिशन और विजन के साथ काम करना मेरी प्रतिबद्धता,देश के चौथे स्तंभ का पुनः हृदय से आभार।

जनपद प्रयागराज के तहसील हंड़िया के अंतर्गत ग्राम सभा शाहीपुर के तालाब के गाटा संख्या-205 रकबा 2.2020 हेक्टेयर भूमि के प्रकरण में तहसीलदार हंड़िया द्वारा कमेटी घटित की गई थी।

जिसमें तहसीलदार हंड़िया द्वारा श्री पारसनाथ यादव चकबंदी अधिकारी हंड़िया,श्री अशोक श्रीवास्तव नायब तहसीलदार धनुपुर हंड़िया प्रयागराज,श्री राहुल सिंह नायब तहसीलदार प्रतापपुर हंड़िया प्रयागराज,श्री जनमुल हसन राजस्व निरीक्षक (कार्या)तहसील हंड़िया प्रयागराज,श्री कृष्णदेव पाण्डेय राजस्व निरीक्षक क्षेत्र जंघई तहसील हंड़िया की कमेटी गठित की गई थी।

जिसमें तहसीलदार हंड़िया द्वारा पत्रांक संख्या -93 दिनांक 21.04.2023 को पत्र प्रेषित करते हुए यह निर्देशित किया गया है कि दिनांक 23.04.2025 को समय 4 बजे अधोहस्ताक्षरी के कक्ष में अभिलेखीय जांच हेतु उपस्थित होना सुनिश्चित करें साथ ही श्री मनीष कुमार दुबे और श्रीकांत पाण्डेय जी को भी साक्ष्य सहित उपस्थित होने के निर्देश हुए थे लेकिन जिलाधिकारी प्रयागराज के निर्देश पर श्रीमान तहसीलदार 23 और 24 लखनऊ में शासन के निर्देशानुसार उपस्थित रहेंगे इस लिए तहसीलदार द्वारा तारीख को बढ़ा दी गई है।

कोई भी हो,कितना बड़ा क्यू न हो,कही भी होगा, भ्रस्टाचारी कितना भी ताकत वर होगा,भ्रष्ट्राचार में संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्यवाही कराने हेतु प्रतिबद्ध हूँ और कार्यवाही होगी।

आशा ही नही पूर्ण रूप से विश्वास है ग्राम सभा शाहीपुर के तालाब के गाटा संख्या-205 रकबा 2.2020 हेक्टेयर भूमि को जिस भू-माफिया द्वारा कब्जा किया गया है उससे मुक्त होगी।

14
1498 views