logo

BLM Inter College performed brilliantly in the UP Board Result 2025

फिर एक बार सफलता का अम्बार,
मेहनत साकार सभी का आभार l

आज यू पी बोर्ड का रिजल्ट आया जिसके छात्रों की परीक्षा का परिणाम सामने आया छात्र/ छात्रों को इस दिन का बेसब्री से इंतज़ार था जो आज ख़त्म हुआl


विराट नगर स्थित बी० एल० एम० इण्टर कालेज के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट वर्ष 2025 के छात्र/छात्राओं ने बेहतर परिणाम आने पर खुशी का इजहार किया। हाईस्कूल के रितिक कुमार ने 91% अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान पर रहे। अंश साहू ने 90% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा अमन कुशवाहा ने 89% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे। इण्टरमीडिएट के छात्र अभय कुशवाहा ने 84.8% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रहे। अनमोल बाजपाई व तनिष्का खन्ना ने 81.6% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं सुधांशु यादव ने 81.4% अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान पर रहे।

विद्यालय प्रबन्ध ने छात्र/छात्रों को माला पहना कर और मिठाई खिलाकर उत्साह वर्धन किया

विद्यालय के प्रबन्धक जे० पी० मौर्य, प्रधानाचार्य (सीनियर विंग) एस०के० मौर्य, प्रधानाचार्य (जूनियर विंग) पूर्णिता डे, निदेशक श्री अवधेश कुमार त्रिपाठी एवं समस्त स्टाफ ने छात्र/छात्राओं को अपना शुभ आशीष प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

1
62 views