logo

भू माफिया धामी को ललकार रहे

जनपद देहरादून में भूमाफियाओं का कहर अवैध प्लाटिंग के चलते सरकारी सिंचाई नहर को क्षतिग्रस्त कर सरकारी भूमि को कर दिया खुर्द बुर्द सिंचाई विभाग. मसूरी दून विकास प्राधिकरण. सदर तहसील देहरादून पूरे प्रकरण पर मोन

मामला है शिमला बायपास रोड मेहुवाला माफी का जहां भूमाफियाओं ने अवैध प्लाटिंग कर जहां एक और सरकारी सिंचाई नहर को खुर्द बुर्द कर एवं अन्य सरकारी भूमि पर कुछ खसरा नंबरों पर छेड़छाड़ कर भूमि पर अवैध कब्जा कर बिना मसूरी दून विकास प्राधिकरण से कोई मानचित्र स्वीकृत कराये अवैध शहर बसाने की योजना बना ली इस कार्य को रात के अंधेरे में नहीं दिन के उजाले में किया गया बड़ी हैरानी की बात है भूमाफिया द्वारा किए जा रहे उक्त अवैध कार्य पर सिंचाई विभाग एवं अन्य विभाग गांधी जी के बंदर बन देखते रहे भूमाफियाओं द्वारा सिंचाई नहर को तोड़कर उक्त स्थल पर अवैध प्लाट काट दिए जिन पर मकान बनने की तैयारी जोर-शोर पर है उक्त सिंचाई नहर को बिना किसी अनुमति के तोड़ मरोड़ कर बनाया गया जिससे भविष्य में उक्त सिंचाई नहर को बाधित किया जा सके ऐसे में बड़ा सवाल आखिर कहां सोया था सिंचाई विभाग यदि भविष्य में उक्त सिंचाई नहर माफिया बंद कर देगा तो संचित होने वाले खेत बर्बाद हो जाएंगे राजधानी दून के आसपास के क्षेत्र में बागवानी कृषि भूमि पर पहले से ही खतरा मंडरा रहा है ऐसे में भूमाफिया काली करतूत उक्त खतरे पर चार चांद लग रही है ऐसे लगता है मानो भू माफिया धामी सरकार को ललकार रहा है देखना यह होगा कि भूमाफिया द्वारा नहर को तोड़कर नहर की जमीन पर काटे गए प्लाट की रजिस्ट्री जांच के बाद खारिज होगी या फिर माफिया सरकार को ठगकर भोली भाली जनता के पूरे जीवन की गाढ़ी कमाई को लूटकर डकार मार लेगा

123
1393 views