logo

पलासी बाजार में कैंडल मार्च और मौन जुलूस से गूंज उठा श्रद्धांजलि का संदेश, पहलगाम की घटना पर जताया गहरा शोक


पलासी बाजार, शनिवार संध्या — पलासी बाजार में शनिवार को पहलगाम की घटना के विरोध में कैंडल मार्च एवं मौन जुलूस का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लेकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और घटना की कड़ी निंदा की।

कार्यक्रम में जदयू के जिला महासचिव मखमूर हयात, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सदानंद यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष बिहारी ठाकुर, जदयू से शाद आलम, प्रमोद शाह, मिथुन भगत, असरारुल मुन्ना, गणेश भगत, संजय साह, सकलिल, श्याम रजक, दिलीप यादव, शादाब आलम, गौतम कुमार, राजकुमार शाह, मुकेश झा समेत सैकड़ों लोगों ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई।

सभी उपस्थित लोगों ने कैंडल जलाकर और मौन धारण कर शहीदों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर वक्ताओं ने एक सुर में कहा कि देश के शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और सभी देशवासियों को एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी।

34
604 views