logo

पहलगाम आतंकी हमले के तार धनबाद के वासेपुर से जुड़े

आधा दर्जन जगहों में ताबड़तोड़ छापेमारी
A-47 राइफल की तलाश जारी

पहलगाम में आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत के बाद झारखंड एटीएस ने धनबाद के वासेपुर, पांडरपाला, आज़ाद नगर, अमन सोसाइटी और भूली ए ब्लॉक में ताबड़तोड़ छापेमारी की।
• तीन युवक (आयान जावेद, यूसुफ, कौशर) और यहां से गोबिंदपुर के एक युवती (शबनम) को हिरासत में लिया गया।
• लैपटॉप, स्मार्टफोन, डायरी और अन्य सामान जब्त किया गया।
• छापेमारी जेहादी विचारधारा फैलाने और देशविरोधी गतिविधियों में संलिप्तता को लेकर की गई..
• एटीएस ने एके-47 राइफल की तलाश में भूली के हारून राशिद उर्फ गुड्डू के घर भी छापा मारा, वहां से पेन ड्राइव बरामद हुई।
• ऑपरेशन में एटीएस के साथ जगुआर के जवान और धनबाद जिले के कई थाना प्रभारी, एसडीपीओ सिंदरी और डीएसपी विधि व्यवस्था शामिल थे।

19
1383 views