logo

जयपुर में आक्रोश रैली एवम सर्व हिन्दू समाज (वाहन रैली) का होगा आयोजन

संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी

जयपुर, कार्यकारिणी अध्यक्ष जितेन्द्र भारद्वाज ऐडवोकेट, रोहित पारीक मंत्री,आशिष शर्मा सहमंत्री, दिनेश सैनी, सहसंयोजक राघवेन्द्र सिंह बलराम,करण सिंह (रोहित पारीक प्रमुख अखाडा) सुरक्षा दल ललित एवं समस्त विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल के तत्वावधान में व ओमप्रकाश सोनी ठाकरान, शंकरलाल सोनी,प्रियंका सोनी ठाकरान, वर्षा जांगिड के सहयोग से आक्रोश रैली एवम सर्व हिन्दू समाज (वाहन रैली) का आयोजन पहलगांव आतंकवाद को खत्म करने को लेकर आयोजित की जा रही हैं। सर्व विश्व हिन्दू को अधिक से अधिक संख्या में एकजुट होने के उद्देश्य से यह आक्रोश रैली पहलगाव कश्मीर में निर्दोष हिन्दू दम्पत्ति परिवार एवं अन्य हिन्दूओं की आतंकवादियो के द्वारा निर्मम हत्या गोलियो से की गई है। इसके लिए इन सभी आतंकवादी को एवं इनके सभी सहयोगकर्ता और मददगार को सख्त से सख्त और संगीन दण्डनीय कार्यवाही करवाने हेतु पूरे विश्व हिन्दू परिवार से निवेदन है कि इस आतंकवाद और ऐसी घटना को देखते हुए अधिक से अधिक सभी हिन्दू जाति व अन्य जाति परिवार इस आक्रोश रैली में शामिल होकर अधिक से अधिक अपनी उपस्थिति देकर सफल बनावे ताकि ऐसा आतंकवाद और हत्या की घटना अब ओर न बढे। इस रैली ने शामिल होकर विश्व हिन्दू एकता का परिचय देवे।

66
6278 views