logo

भिंड आरा मशीन की चपेट मे आने से हुई मजदूर की मौत

भिंड देहात थाना क्षेत्र के बिजपुरी रोड पर पप्पू ओझा की आरा मशीन पर काम कर रहे कैलाश मिश्रा का गमछा पट्टे मे उलझ जाने के कारण उनका कन्धा कट गया. कन्धा कटने के कारण उनकी मौत हो गई. मशीन मालिक और साथ मे काम कर रहे मजदूर कैलाश मिश्रा को लेकर जिला अस्पताल पहुँचे.. अस्पताल मे डाक्टर ने परिक्षण के दौरान मौत की पुस्टि की और उनका शव जिला अस्पताल के शवग्रह मे रखवाया. पुलिस को सूचना मिलते ही अस्पताल मे पुलिस पहुँच गई और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी.

4
575 views