logo

निर्माणाधीन nh527A सड़क पर उड़ रही धुल

मधुबनी --भारतमाता कार्यक्रम के अंतर्गत nh 527A सड़क बन रही है सभी पेंड़ काट दिए गए हैं मिट्टी का कार्य चल रहा है सड़क गाँव धुल में तब्दील है परन्तु कंपनी द्वारा पानी छिड़काव रोड पर नहीं किया जा रहा जिससे आम जन जीवन अस्त व्यस्त न हो!
एक तो भिष्ण गर्मी ऊपर से उड़ती धुल से बायु प्रदूषण बढ़ गया है सड़क पर एक्ससीडेंट होने की संभावना बनी रहती है -बिहार के मधुबनी लक्ष्मीपुर चौक से भेजा रोड में ये समस्या अत्यधिक देखा जा रहा है

123
3029 views