logo

*डीएम एसपी ने विधायक रोमी साहनी संग भ्रमणशील रहकर परखी तैयारिया, दिए निर्देश*

*डीएम एसपी ने विधायक रोमी साहनी संग भ्रमणशील रहकर परखी तैयारिया, दिए निर्देश*

*सीएम आएंगे पलिया, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस, हुई ब्रीफिंग*

*सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम, हर व्यवस्था का हुआ बारीकी से निरीक्षण*

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को लखीमपुर खीरी के दौरे पर आ रहे हैं। सीएम के आगमन को लेकर पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा ने विधायक रोमी साहनी के साथ भ्रमणशील रहकर मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारिया परखी और संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। सीएम की सुरक्षा एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की त्रुटि नहीं रह सके, इसको लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी एक-एक बिन्दु पर काम कर रहे है। डीएम और एसपी ने कार्यक्रम स्थलों पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि "हर व्यवस्था समय से पूर्व और शत-प्रतिशत दुरुस्त होनी चाहिए।

इससे पूर्व, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की एक ब्रीफिंग भी की गई,

109
929 views