logo

पहलगाम में जाति पूछकर 28 निर्दोष हिन्दुओं की हत्या के विरूद्ध हिन्दू संगठनों ने निकाला मशाल जुलूस।

पहलगाम में जाति पूछकर 28 निर्दोष हिन्दुओं की हत्या के विरूद्ध हिन्दू संगठनों ने निकाला मशाल जुलूस।

@घेवरचन्द आर्य पाली
पाली 25 शुक्रवार अप्रेल/ जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 28 निर्दोष हिन्दुओं की हत्या से पुरे देश के हिन्दुओं में आक्रोश एवं रोष व्याप्त है। इसके तहत आज पाली में भी विहिप बजरंग दल के नैतृत्व मे सर्व समाज के द्वारा मशाल जुलूस निकाल कर आतंकी हमले में के विरूद्ध आक्रोश व्यक्त किया गया।

विहिप जिला प्रचार प्रमुख मनीष सैन ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नैतृत्व में सर्व समाज की ओर से शुक्रवार शाम को विहिप कार्यालय धानमंडी से सूरज पोल तक मशाल जूलूस निकालकर सुरज पोल चोराहा पर मानव श्रृंखला बनाकर दो मिनट का मौन रखकर इसमें शहिद हुए हिन्दू भाईयों की आत्मा की सद्गति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।

इस अवसर पर विहिप एवं बजरंग दल यह पदाधिकारियों ने सरकार से झड़ से आतंकवाद का सफाया करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसकी पुख्ता इंतजाम करने मांग की गई। इस मौके पर विहिप बजरंग दल, दुर्गावाहिनी, सहित सर्व समाज के सेकडो बन्धु मौजूद रहे ।

2
0 views