
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन एवं पुतला दहन.!
बलरामपुर से मोहम्मद खालिद की रिपोर्ट.!
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आक्रोश प्रदर्शन एवं पुतला दहन
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की मृत्यु और कई लोगों के घायल होने की दुखद घटना के विरोध में आज सामरी विधानसभा युवा कांग्रेस के द्वारा कुसमी बस स्टैण्ड पर एक आक्रोश प्रदर्शन करते हुए आतंकवाद का पुतला दहन किया गया।
यह प्रदर्शन प्रदेश युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मुजस्सम नजर निर्देशन में आयोजित किया गया, जिसका नेतृत्व सामरी विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बुनकर ने किया।
इस विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
कुसमी नगर पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र भगत,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हरीश मिश्रा जी, जनपद सदस्य देवधन भगत जी , युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव पूर्णिमा सेमरिया, वार्ड पार्षद वाहिद अली, अमरनाथ, पूर्व मण्डी अध्यक्ष बालेश्वर राम, धीरजन उराव, युवा कांग्रेस विधानसभा महासचिव मुदस्सिर इराक़ी,युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मिथलेश गुप्ता, ललित सुमन, लरंग साय, अगर साय, यासीनअंसारी उपस्थित रहे ।
मुजस्सम नज़र ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस नृशंस हमले की जितनी निंदा की जाए, वह कम है। उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकवाद के विरुद्ध ठोस कार्रवाई की मांग की और मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।