logo

विद्यालय में बच्चों ने सीखा लोकतंत्र का पाठ श्यामलाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में छात्र संसद चुनाव और विशेष मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित

आज श्यामलाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, यमुना ब्रिज, आगरा में विद्या भारती के आगरा संभाग के समन्वयक श्रीमान राजहंस जी द्वारा विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में छात्र संसद के चुनाव का आयोजन किया गया, जिसमें भैया-बहनों ने मतदान कर अपने सांसद का चयन किया।
इस अवसर पर श्री राजहंस जी ने बच्चों को लोकतंत्र की प्रक्रिया, चुनाव की महत्ता और नागरिक कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को समझाया कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान द्वारा जनप्रतिनिधि चुनना कितना आवश्यक है और इससे समाज व देश की प्रगति किस प्रकार संभव होती है।
अवकाश के उपरांत विद्यालय के आचार्य बंधुओं के साथ बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यालय की प्रगति, आगामी योजनाओं एवं संपर्क आदि विषयों पर चर्चा की गई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री उत्तम सिंह जी ने छात्र संसद के सफल आयोजन पर बच्चों को बधाई दी और श्री राजहंस जी का विद्यालय में पधारने व मार्गदर्शन देने हेतु आभार व्यक्त किया।
यह आयोजन बच्चों में नेतृत्व क्षमता, सामाजिक जिम्मेदारी और लोकतांत्रिक मूल्यों को जागृत करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास रहा।

22
3099 views