logo

खलघाट में श्रद्धांजलि सभा रख दीप जलाकर हनुमान चालीसा पाठ कर दिवगंत आत्माओं को दी श्रद्धांजलि

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश की लहर मृतकों को दी श्रद्धांजली




पाकिस्तान की शह पर हुए कायराना हमले को लेकर लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे




*खलघाट।* मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष 27 लोगों की मौत के बाद से पुरा देश आक्रोश की आग में धधक रहा है। पहलगांव में देश के कई हिस्सों से सुंदर वादियों का लुफ्त उठाने गए परिवारों के साथ हुए आतंकी हमले ने सभी परिवारों को झकझोर कर रख दिया ।किसी परिवार का बेटा, तो किसी का पति, किसी का भाई इस घटना में मौत की नींद में समा गया । आतंकियों ने महिलाओं को एक तरफ खड़ा कर केवल पुरुषों को एक लाइन में खड़ा किया और नाम और जाति पूछने के बाद गोलियों की बौछार कर मौत की नींद सुला दिया । वहीं महिलाएं अपने सामने ही अपनी दुनिया उजड़ते हुए रोटी बिलखती रही । ऐसे नृसंह हत्या कांड की खबर लगते ही पूरा देश आक्रोश की आग में झुलस रहा है । जांच एजेंसियों के मुताबिक यह कायराना आतंकी हमला पाकिस्तान की शह पर होने की जानकारी मिलने के बाद से ही पूरे देश के हर छोटे बड़े नगर सहित शहरों में पाकिस्तान के पुतले और झंडे का दहन किया जा रहा है ।

इसी को देखते हुए आज नगर खलघाट में भी नगर के मुख्य चौराहे पर हिंदू संगठन और आम लोगों द्वारा शोकसभा रखी गई वह भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वहीं आतंकी हमले में मृत हुए 27 निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई ।
“ये हमला सिर्फ इंसानों पर नहीं, इंसानियत पर है,” एक प्रदर्शनकारी ने गुस्से और दुःख के मिले-जुले भावों के साथ कहा। इस दौरान लोगों के हाथों में देशभक्ति से भरे नारे लिखी तख्तियाँ थीं – “भारत माता की जय”, “आतंकवाद मुर्दाबाद”, “शहीदों को नमन”।
वहीं लोगों ने मांग की है कि प्रशासन हमले के आतंकियों सहित उनके सरपरस्त दोषी आकाओं को सख्त सजा देने और केंद्र सरकार से आतंक के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने की माँग की गई।

2
13 views