logo

जे.एस.कॉलेज बदायूँ में मनाया गया डॉ अम्बेडकर का जन्मदिन।

बदायूँ। भारत के संविधान निर्माता, महान समाज सुधारक, भारत रत्न डाॅ. भीमराव अम्बेडकर को आज उनकी 130 वीं जयंती पर जे.एस. कॉलेज,उनौला बदायूँ में श्रद्धांजलि अर्पित की। कोविड-19 के बचाव और रोकथाम के लिए प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अजीत शंखदार ने अम्बेडकर जी के देश के प्रति निष्ठा व  भारत के संविधान निर्माण और समता मूलक समाज के निर्माण, समाज के कमजोर वर्गाें और महिला सशक्तिकरण में उनके योगदान को याद किया।

उन्होंने बाबा साहब द्वारा कमजोर तबकों की शिक्षा, स्वावलंबन और सम्मान की स्थापना के लिए किए गए प्रयासों को और अधिक विस्तार देने की बात कही।
इस अवसर पर डायरेक्टर विकास यादव, प्रवक्ता कृष्ण गोपाल,मयंक दीक्षित, संजीव सिंह,छविराम, डॉ निधी रस्तोगी आदि उपस्थित थे।

239
17690 views