logo

बीज-उर्वरक बिक्री केंद्रों की जांच में अधूरे अभिलेख में लाइसेंस निलंबित कर दिया गया।




सूरतगंज बाराबंकी। जिले के कृषि अधिकारी राजितराम ने मंगलवार को तहसील रामनगर क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने सूरतगंज, सुढ़ियामऊ और मीरपुर में 9 बीज-उर्वरक बिक्री केंद्रों की जांच की।साधन सहकारी समिति सुढ़ियामऊ में 2000 बोरी यूरिया का स्टॉक मिला। समिति के सचिव ने बताया कि डीएपी की मांग की गई है। यहां स्टॉक का पीओएस मशीन और अभिलेखों से मिलान किया गया। सभी रिकॉर्ड सही पाए गए।जांच में कई अनियमितताएं सामने आईं। उमेश ट्रेडर्स बिलौली, स्टार फर्टिलाइजर्स मीरपुर और जायसवाल पेस्टीसाइड सुढ़ियामऊ के अभिलेख अधूरे थे। आर्या ट्रेडर्स/अंकित ट्रेडर्स और मां ललिता किसान सेवा केंद्र सुढ़ियामऊ बंद मिले। इन सभी 5 विक्रेताओं का बीज-उर्वरक विक्रय लाइसेंस निलंबित कर दिया गया।कृषि अधिकारी ने सभी विक्रेताओं को कड़े निर्देश दिए। उन्हें अपनी दुकानों पर रेट और स्टॉक बोर्ड लगाना अनिवार्य किया गया। साथ ही किसानों को कैश मेमो या रसीद देना भी जरूरी होगा।

1
79 views