logo

*कश्मीर में आतंकी हमले की कड़ी निंदा – फार्मेसिस्ट समाज एकजुट*

👮‍♂️ *नन्ही कलम न्यूज़*✒️
आज अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन कश्मीर के पहलगांव में हुए नृशंस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता है। इस क्रूर हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों के परिजनों के प्रति हम गहरी संवेदना प्रकट करते हैं।

प्रदेश चुनाव अधिकारी *रजत सैनी*, जिलाध्यक्ष *डॉ. संदीप सैनी*, मंडलाध्यक्ष *प्रवीण धवल* समेत सभी फार्मेसिस्ट आज काली पट्टी बांधकर कार्य करते हुए आतंक के विरुद्ध एकजुटता दर्शा रहे हैं।

हम अपेक्षा करते हैं कि भारत की सेना इस कायरता का उचित उत्तर देगी और देश को सुरक्षित रखने हेतु अपने संकल्प को दोहराएगी।

सभी फार्मेसिस्टों से अनुरोध है कि इस राष्ट्रीय शोक में सहभागी बनें और एकजुट होकर आतंकवाद के विरुद्ध खड़े हों।

*शहीदों को नमन। जय हिन्द।*
Gautam Kumar, Sant Kabir Nagar (Member AIMA)
#Copied

7
724 views