logo

लखनऊ नगर निगम की लापरवाही, नाले की सफाई की अनदेखी

नाले की सफाई और अनदेखी लखनऊ नगर निगम द्वारा मड़ियांव क्षेत्र में एक हादसे का इंतजार कर रही है, जल्द ही अगर इसकी सफाई नहीं हुई और नाले के खुले ढक्कनों को बंद नहीं किया गया तो जो खबर आज छपी है वैसी ही संभावना इसमें भी हो सकती है।

लखनऊ नगर निगम अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों से बचना नहीं निभाना चाहिए, यह की सभासद भी इस बात से अवगत हैं परन्तु उन्होंने भी इसकी शिकायत को नजरअंदाज कर दिया

पता - बसंत विहार कॉलोनी, मड़ियांव, परशुराम मंदिर के पास, लखनऊ, 226021

47
7589 views