logo

योगी सरकार में दबंगों का बोलबाला जबरदस्ती काट लें गए गेहूं

*बीजेपी की योगी सरकार में दबंगो का बोलबाला, गेंहू की फसल जबरन काट ले गए दबंग*

//सुल्तानपुर//कुड़वार थानाक्षेत्र के भण्डरा परसरामपुर में दबंग गेंहू की फसल उठा ले गए‼️लंबे समय से चल रहे इस प्रकरण में राजस्व की रिपोर्ट को दरकिनार किया गया।तपती दुपहरिया में पीड़िता आज मीलों सफर तय करके घटना स्थल पर पहुँची।देखा कि दबंग जबरन उसकी फसल काट रहे।उसने इस ज्यादती का विरोध भी किया लेकिन अबला की एक न सुनी गई।थक हारकर पीड़िता आज थाने पहुँची और तहरीर देकर बीजेपी की योगी सरकार में खाकी से गुहार लगाई।पीड़िता का कहना है कि प्रार्थिनी को अपने पैत्रिक गाव में पिता की मृत्यु के बाद अपनी बहन शोमा शुक्ला का अनवरत कब्जा व दखल बना रहता है ।।आज उसकी गैर मौजूदगी का लाभ उठाते हुए प्रार्थिनी का खेत गाटा सं० 1448 की गेहूँ की फसल पककर तैयार हो गयी थी ।जिसको आज दिनांक 23 अप्रैल की दोपहर समय लगभग दो बजे दिन में गांव के आत्माराम मिश्रा सुत भवानीफेर मिश्रा व उनके घर के 4-5 अन्य सदस्यों द्वारा काटकर उठा ले गये प्रार्थिनी को इस बात की सूचना प्रार्थिनी के गांव के रामानन्द मिश्रा द्वारा जरिये दूरनाथ दी गयी प्रार्थिनी मौके पर आयी तो देखा कि प्रार्थिनी की सारी फसल को आत्माराम आदि लोग अपने घर में टैक्टर द्वारा उतरवा रहे थे प्रार्थिनी ने पूंछा कि आप मेरी फसल क्यों काट लावे हैं तो विपक्षीगणो ने कहा कि हम काट लेगे जो करना हो करो ।यह कहते हुए भद्दी-2 गाली दिया । प्रार्थिनी ने कहा है कि मुकदमा दर्ज कर उसे उसका गेहूँ व भूसा दिलाया जावे।
*पूर्व में भी इलाकाई दरोगा की खुली थी कलई, डीएम के दखल पर हुआ दूध का दूध-पानी का पानी*
(सुल्तानपुर) पूर्व एसओ अरुण कुमार द्विवेदी (वर्तमान में एसपी पीआरओ) व हल्का दरोगा डीएम की जांच में हुए बेनक़ाब!
::::::::::::::::::
बताते चलेगी इसके पहले भी सस्पेंड दरोगा चन्द्र प्रकाश शुक्ला (वर्तमान में लंभुवा में पोस्ट) ने अपने हल्के में एक पीड़ित की गेहूं को गुपचुप रात में बड़ी मशीन द्वारा कटवा दिया था ।जब थाने पर रात में मामला पहुंचा तो थाना अध्यक्ष अरुण कुमार द्विवेदी के समय यह खुलासा हुआ कि पीड़ित मालिक ने ही खेत मे गेंहू बोया था।फिर भी तय हुआ की राजस्व की टीम पैमाइश करके तय करेगी की खेत किसका है❓जबकि रात में ही जांच में पीड़ित के पक्ष में रिपोर्ट डायल 112के कर्मियों ने मौखिक बताया था कि ज्यादत्ति हुई है। पीड़ित तत्कालीन डीएम कृतिका ज्योत्स्ना की चौखट पर पहुँचा। जिलाधिकारी के निर्देश पर 24 घण्टे के भीतर पैमाइश हुई और उसमें पीड़ित के पक्ष में रिपोर्ट आई ।लेकिन पूर्व एसओ अरुण कुमार द्विवेदी व हल्का दरोगा चंद्र प्रकाश शुक्ला (लहुरी सिंह पर हमले के मामले में सस्पेंड हुए थे) ने विपक्षियों के खिलाफ मुकदमा नहीं दर्ज किया और हल्का दरोगा श्री शुक्ला पर भी कोई विभागीय कार्रवाई नहीं हुई। ना ही पीड़ित का कटा हुआ गेहूं लौटाया गया। आज यदि जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्स्ना महोदया के निर्देश पर उक्त खेत की पैमाइश ना होती तो गोरखपुर जैसा रक्तरंजित कांड घटित हो जाता‼️

2
11 views