logo

*श्रीगंगानगर से खबर* श्रीकरणपुर MLA रूपेंद्र कुन्नर ने आज गजसिंहपुर में किया निरीक्षण, हॉस्पिटल परिसर का निरीक्षण और ह

*श्रीगंगानगर से खबर*
श्रीकरणपुर MLA रूपेंद्र कुन्नर ने आज गजसिंहपुर में किया निरीक्षण,
हॉस्पिटल परिसर का निरीक्षण और हॉस्पिटल में सुविधाओं का लिया जायजा ,
MLA रूबी कुन्नर ने व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश ,
एस डी एम पदमपुर भी मौके पर रहे मौजूद
राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसाइटी के सदस्यों से ली सुविधाओं की जानकारी ,
हॉस्पिटल स्टाफ को भी दी निष्ठा से कार्य करने की हिदायत,
हॉस्पिटल कर्मियों ने भी रखी विधायक के सम्मुख अपनी समस्याएं,
वहीं केसरीसिंहपुर थाना के आगे चल रहे धरने पर भी पहुंचे विधायक रूपिंद्र सिंह कुनर,
युवक से मारपीट करने के आरोपियों की गिरफ्तारी की करी मांग

0
509 views