logo

सिंधी समाज में पहलगाम नरसंहार के चलते भारी रोष।सरकार से की कड़ी करवाई करने की अपील!

नई दिल्ली। सिंधी समाज का देश प्रेम किसी से छुपा नहीं है ।बंटवारे की मार झेल चुके सिंधी समुदाय के लोग हमेशा से पाकिस्तान और उसके द्वारा चलाए जा रहे आतंकवाद का विरोध करते रहे है अपने अपने ढंग से विश्व स्तर पर। और ताजा पहलगाम आतंकी घटना ने जहां पूरे देश को झंझोर के रख दिया है वहीं सिंधी समाज भी देश भर में सोशल मीडिया पर इसकी भर्त्सना करता दिखा और सरकार से अपील की कि अब समय है पाकिस्तान में घुस के आतंकी आकाओं को मारने का।इंडस सिंधु ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष नितिन कालरा ने बताया की सिंधी समाज के प्रबुद्ध लोग संयम और सबक की अपील कर रहे है ।सिंधी प्रकोष्ठ भाजपा के संयोजक भारत वाटवानी ने श्रद्धांजलि दी मृतकों को और सरकार से दोषियों को कड़ी सजा देने की अपील की।वही दिल्ली प्रदेश सिंधी युवा एकता मंच के अध्यक्ष मनोज सिंधी ने सभी सनातनियों को एक जुट होने की अपील की।इंद्रप्रस्थ सिंधी यूथ की अध्यक्षा कामना रमानी ने एक अनूठी पहल की और सभी से सोशल मीडिया मौन व्रत रखने की (8:30 से 9:30) तक सभी व्हाट्सएप ग्रुप पर कोई संदेश न डाल के श्रद्धांजलि दे मृतकों को ।AIMA से बातचीत में कालरा ने बताया की देश की सभी प्रमुख सिंधी संस्थाएं सरकार के साथ खड़ी है इस मुश्किल घड़ी में और सरकार को आश्वासन दे रही है की आपके हर फैसले में आपके साथ है ।सिंधी मीडिया भी जिम्मेदारी से अधिकृत समाचार समाज तक पहुंचा रहा है दिल ए सिंध एक प्रमुख समाचार पत्र के मुख्य संपादक महेश छाबड़िया भी अफवाओं से बचने की अपील कर रहे है ।ज्ञात रहे की 28 मृतकों में एक सिंधी युवा भी है लेकिन सिंधी समाज सभी 28 के प्रति एक सी संवेदना रखता है ।

286
7415 views