
गो तस्करी को लेकर सचिव को सौंपा ज्ञापन
भास्कर संवाददाता | निबाहेड़ा
गोसेवा दल सतखंडा ने पशुपालन मंत्री के नाम ग्रा
गौ तस्करी रोकने के लिए ग्राम सतखंडा में गौ-सेवकों ने ज्ञापन सौंपा
(यूथ की आवाज़)
चित्तौडगढ 21 अप्रेल। 13 अप्रैल 2025 को हुई गौ तस्करी की सीबीआई जांच और दोषी अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश की मांग को लेकर। गौ सेवा दल सतखंडा गजेंद्र सिंह राणावत, विजय जैन, विष्णु बंजारा, संदीप जैन सतखंडा, राजस्थान गौ सेना के जिला अध्यक्ष गोपाल माली, जिला गौ रक्षा मंत्री पवन बैरागी, गौ सेना चित्तौड़गढ़ नगर संयोजक देवराज राव, गौ सेवा दल निंबाहेड़ा योगेश बंजारा के नेतृत्व में ग्राम पंचायत सतखंडा के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया। गौ सेना सतखंडा ने इस मामले में 5 शर्ते रखी। इस मौके पर ग्राम के सभी गौ सेवक मौजूद रहे सुरेश बंजारा, लखा डांगी, आशाराम डांगी, किशन डांगी, राहुल मेघवाल, राम रतन सालवी, संजय दमामी, भेरू दमामी, भरत मीना, रणवीर सिंह, राहुल धोबी, गोपाल बंजारा, 13 अप्रैल 2025 को
ग्राम पचायत सतखण्डा प.स.पाहण
सचिवालय
यत राखण्डा
राजस्थान में बहुत बड़ी गौ तस्करी हुई है जिसमें लगभग 52 ट्रकों में बेरहमी से गौ वंश को ट्रकों में भरकर नागौर बलदेव मेले से कतलखाने ले जाने हेतु लेजा रहे थे और इन ट्रकों को पुलिस एस्कॉटिंग द्वारा लेजाया जा
रहा था और इन्हें गौ रक्षकों द्वारा कड़ी मेहनत के बाद पकड़ा और सभी गौ वंश को बांसवाड़ा में गौ शाला में सुरक्षित छोड़ा गया था। गौ तस्करी की इस घटना से सभी गौ सेवकों में भारी आक्रोश है।