logo

नागौर हवाई पट्टी वाले हजरत शेख रजिउद्दीन रहमतुअल्लाह (अलैहे) बिन काजी हमीदुद्दीन का 800 वां बड़ा उर्स मनाया गया।

नागौर हवाई पट्टी वाले हजरत शेख रजिउद्दीन रहमतुअल्लाह (अलैहे) बिन काजी हमीदुद्दीन का 800 वां बड़ा उर्स मनाया गया

नागौर । हजरत शेख रजिउद्दीन रहमतुअल्लाह (अलैहे) बिन काजी हमीदुद्दीन दामाद हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी हवाई पट्टी का 800 वाँ पहला उर्स आज मनाया जाएगा गुस्ल तारीख 18 अप्रैल 2025 सुबह 04.00 गुसल की रस्म अदा हुई पहला उर्स तारीख 19 अप्रैल 2025 शनिवार को मनाया गया जिसमें बाद नमाजे असर लंगर का इंतजाम रखा गया ,

बड़ा उर्स
तारीख 20 अप्रैल 2025 रविवार को बड़ा उर्स मनाया गया जिसमे दूर दराज से जायरीन पहुंचे जियारत करने

मीनजानिब
बाबा अब्दुल जब्बार
दरगाह हवाई पट्टी बीकानेर रोड नागौर।

5
855 views