logo

बेलसंड में अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या

बेलसंड: बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। बेलगाम अपराधी पुलिस को खुली चुनौती देते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के समीप बागमती नदी के बांध के किनारे अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करदी है। मृतक की पहचान मारर गांव निवासी 60वर्षीय प्रमोद साह के रूप में हुई है। हत्या की खबर सुनकर इलाके में सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर कुछ देर बाद पहूंची पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार मृतक सोमवार की रात को खाना खाने के बाद चैनपुर गांव के समीप बांध किनारे अपने डेरा पर सोने के लिए चला गया। जहां आधी रात को अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी लोगों को सुबह में हुई। जब मृतक का पुत्र कमल साह खेत से गेहूं का भूसा लेकर डेरा पर रखने के लिए गया। मृतक के पुत्र का कहना है कि मेरे पिताजी का किसी से कोई दुश्मनी नही था। कुछ दिन पहले बांध किनारे की जमीन में मिट्टी कटाई को लेकर कुछ लोगों के साथ विवाद हुआ था। मौके पर डी एस पी रविशंकर प्रसाद, थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद पुलिस बल के साथ पहूंचकर मामले की जांच में जुट गए। डीएसपी ने बताया कि घटनास्थल से एक खोखा बरामद की गई है। एफ एस एल की टीम भी जांच कर रही है। घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक की पत्नी मरछिया देवी रोते रोते बेहोश हो जा रही है। मृतक को चार पुत्र एवं चार पुत्रियां है जिसमें दो बच्चे अभी नाबालिग है।

7
330 views