logo

रामपुर चौक पर हर रोज लग रहा जाम

शहर में वाहनों की बढ़ती संख्या और अतिक्रमण के कारण लोगों को जाम लगने की समस्या सामने करना पड़ रहा है ऐसी ही नजर रोजाना रामपुर चौक पर देखने के लिए मिलता है यह पर सुबह और शाम के दोनों तीनों तरफ से वहां आमने-सामने आ जाते है यहां पर जाम लग जाता है हालत ऐसी बन गई कि यहां से पैदल निकलते भी मुश्किल हो जाता है जाम की समस्या के दिन ब दिन विकाराल होती जा रही है इसके बाद भी जिम्मेदारी अधिकारी के समाधान की तरफ ध्यान नहीं दे पा रही हैं

139
3597 views