logo

विहिप ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की

विहिप ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देकर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की।

@ घेवरचन्द आर्य पाली
पाली सोमवार 21 अप्रेल/ विश्व हिन्दू परिषद एवं हिन्दू वादी संगठनों ने आज जुलुस निकालकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ अधिनियम के विरोध के बहाने हिंदू समाज के निर्दोष लोगों की हत्या और बहन बेटियों के साथ अत्याचार के विरोध में जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोप कर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की गई।

विहिप जिला प्रचार प्रमुख मनीष सेन ने बताया कि पश्चिम बंगाल में वफ्फ बोर्ड कानुन के बहाने एक वर्ग विशेष द्वारा हिन्दूओं डराने और धमकाने के लिए हत्या तथा बहन बेटीयों के शील हरण की घटनाए दुर्भाग्यपूर्ण है। विहिप ऐसी घटनाओं की निंदा करती है ।

प्रांत मंत्री परमेश्वर जोशी ने बताया कि पश्चिम बंगाल की घटनाओं के लिए विहिप कार्यकर्ताओं और हिन्दू संगठनों के नौजवानो ने आज जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने और देश के विभिन्न भागों में अवैध रूप से निवास करने वाले रोहिंग्या घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने की मांग की गई ।

ज्ञापन में लिखा कि पश्चिमी बंगाल सरकार, बंगाल में राष्ट्र व हिन्दू विरोधी तत्वों के विरुद्ध कठोर कारवाई करने में असमर्थ लग रही है। जिससे वहां पर प्रतिदिन निर्दोष हिन्दू मारे जा रहे हैं। अमानवीय हिस्सा और इन्हीं कारणों से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से करीब 500 से अधिक परिवारों को पलायन करना पड़ा। तथा हिन्दूओ को भगाने के लिए 3 लोगो की निर्मम तरीके से हत्या कर हिन्दू बहन बेटियों के साथ अमानवीय तरीके से दुर्व्यवहार किया गया।
इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, नारी शक्ति सहित सर्व समाज के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

1
1636 views