logo

पगार लुटेरे मेंडेट फर्म के खिलाफ विभागीय जाँच की मांग

(REAL ESTATE) KDMC कल्याण डोम्बिवली,
कल्याण डोम्बिवली वर्तमान समय में महाराष्ट्र में सबसे अधिक चालू कंस्ट्रक्शन वाले क्षेत्र के रूप में माना जाता है, स्मार्ट सिटी के दायरे में आने और मेट्रो ट्रेन की कई लाइनों के कार्य शुरू हो जाने की वजह से इस पुरे क्षेत्र में प्रॉपर्टी की खरीदी अप्रत्यासित रूप से बढ़ी है।
जिससे कंस्ट्रक्शन की संख्या भी बहुत तेजी से बढ़ी है।
इसी बीच इस क्षेत्र में मेंडेट फर्म भी बहुत तेजी से बढ़े हैं, जो किसी प्रोजेक्ट को सोल सेलिंग एग्रीमेंट के तहत कुछ निर्धारित शर्तों पर बेचने के लिए लेते हैं।
मेंडेट फर्म चलाने की इस होड़ में रियल इस्टेट एम्प्लॉयी (कर्मचारियों) के लिए काम के अवसर तो बढ़े लेकिन उससे भी कहीं अधिक तेजी से बढ़ी है कर्मचारियों की प्रताड़ना।
कई मेंडेट के खिलाफ फिलहाल नाम न बताने की शर्त पर आरोप लगे हैं कि फर्म सम्बंधित विभागों के नियमों को ताक पर रखकर ना सिर्फ सरकार को चूना लगा रहे हैं बल्कि अपने यहां काम करने वाले कर्मचारियों पर मनमाने नियम थोपकर उनके साथ जानवरों से भी बदतर व्यवहार कर रहे हैं, यहां तक की कर्मचारियों की लाचारी और कमजोरी का फायदा उठाकर उनकी पगार व इंसेंटिव भी गबन कर ले रहे।
कुछ फर्म पगार दे भी रहे तो टाइम लिमिट अपने हिसाब से तय कर रहे उसके लिए स्टैंडर्ड गाइडलाइन को फॉलो नहीं करने की शिकायतें मिल रही हैं, ये सभी महा रेरा के भी नियमों का सीधा उल्लंघन है।
हालांकि महाराष्ट्र में एम्प्लॉयमेंट के नियम बाकी राज्यों से सख्त हैं परन्तु फिर भी कुछ छुटभय्या और नामी गिरामी मेंडेट के लोग अपनी दबंगई और लुटमारी सहित मानवाधिकारों के हनन तक से बाज नहीं आ रहे हैं।
इसलिए राष्ट्र कल्याण पार्टी के देवब्रत दूबे (श्याम) ने सभी सम्बंधित विभागों से कुछ चुनिंदा मेंडेट फर्म के खिलाफ जाँच और वैधानिक कार्यवाही की मांग की है।
श्याम दूबे इन मेंडेट फर्म के नाम और इनके खिलाफ मिली शिकायतों और सबूतों को अलग अलग सूचीबद्ध करके इन चुने हुए सभी फर्म के खिलाफ सम्बंधित सभी विभागों में अपनी टीम और मीडिया के साथ जाकर सम्बंधित अधिकारी को ज्ञापन देंगे, और जाँच कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर आंदोलन के माध्यम से कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
श्याम दुबे को अभी तक 3 - 4 मेंडेट कम्पनियों के खिलाफ शिकायत और कुछ सबूत भी मिले हैं।
कुछ दिनों बाद इन मेंडेट के नाम सार्वजनिक करने के साथ सभी विभागों से इनके खिलाफ जाँच व उचित कार्यवाही की मांग की जाएगी।

65
16895 views