logo

आयुष्मान आरोग्य मंदिर लहरियां के आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ सोनिया द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लहरियां में पोषण पखवाड़ा अभियान के तहत पोषण कैंप लगाया गया।

आयुष विभाग फतेहाबाद के जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ प्रवीण शर्मा जी के आदेशानुसार
आयुष्मान आरोग्य मंदिर लहरियां के आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ सोनिया द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लहरियां में पोषण पखवाड़ा अभियान के तहत पोषण कैंप लगाया गया। जिसमें डॉ सोनिया बच्चों पोषण से सम्बंधित जानकारी दी गयी महिलाओं और बच्चों को खान पान आहर विहार के बारे में विस्तार से बताया। चाय तंबाकू पैकेट बंद भोज्य पदार्थ को त्यागकर ताज़ा भोजन हरी सब्जियाँ, फल, दूध के महत्व एवं आयु अनुसार भोजन के बारे में समझाया । महिलाओं और किशोरियों को खून की कमी के कारण और उन्हें रोकने के उपाय बताये। व डिस्पेंसर स्वाति द्वारा निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गयी। आयुष योग सहायक विक्रमजीत, विकास व साहिल द्वारा बच्चों को योग करवाया गया व पोषण की कमी को दूर करने के बारे में बताया गया। इस अवसर पर प्राचार्य घासी राम जी, राकेश सिंगला जी, विजय भाटिया, जितेंद्र व अन्य स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।

24
2949 views