logo

तेमुआ में ALTF-05 की सघन छापेमारी, शराब कारोबारी के घर से भारी मात्रा में शराब जब्त


तेमुआ में ALTF-05 की सघन छापेमारी, शराब कारोबारी के घर से भारी मात्रा में शराब जब्त

पुपरी (सीतामढ़ी)। शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने को लेकर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में ALTF-05 पुपरी की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए तेमुआ वार्ड संख्या-09 में एक शराब कारोबारी के घर सघन छापेमारी की।

इस छापेमारी का नेतृत्व ASI मो. इकबाल, SI अशोक चौपाल एवं होमगार्ड शिवजी उर्फ चुन्नू मिश्रा ने किया। दल-बल के साथ की गई इस कार्रवाई में मोटरसाइकिल, बोरे और कार्टून में भरकर रखी गई भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है।

पुलिस ने मौके से आरोपी शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है और उसे अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु भेज दिया गया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में शराब कारोबारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ ऐसे छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेंगे। नेहाल अहमद कासमी बिरार

0
133 views