
बास्तानार ब्लाक में 840.77 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमि पूजन विधायक विनायक गोयल ने की शुभारंभ
*//प्रेस विज्ञप्ति//*
*बास्तानार ब्लॉक में 840.77 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमि पूजन–विधायक विनायक गोयल ने की शुभारंभ*
बास्तानार ब्लॉक अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में आज विकास की एक नई इबारत लिखी गई। क्षेत्र में एनिकट सह सोलर पंप, बाजार शेड, एनीकेट कम काजवे सह सोलर पंप एवं विद्युत निर्माण कार्य, तथा सी.सी. सड़क निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए कुल 840.77 लाख रुपये की लागत से भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस ऐतिहासिक अवसर पर चित्रकोट विधायक श्री विनायक गोयल जी के करकमलों से भूमि पूजन संपन्न हुआ। उन्होंने इस अवसर पर ग्रामीण विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा, “जनता के सहयोग और आशीर्वाद से हम लगातार विकास कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं। यह शुरुआत है, भविष्य में भी इसी तरह के विकास कार्य क्षेत्र में होते रहेंगे।”
कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने क्षेत्र में हो रहे सतत विकास कार्यों की सराहना की और जनता को आश्वस्त किया कि आगे भी शासन द्वारा और भी जनहितकारी योजनाएं लाई जाएंगी।
यह भूमि पूजन समारोह न सिर्फ विकास की नींव है, बल्कि क्षेत्रवासियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सशक्त कदम भी है।
इस अवसर पर चित्रकोट विधायक विनायक गोयल जी, जिला उपाध्यक्ष बलदेव मण्डावी जी, मण्डल अध्यक्ष सुनील कुहरामी जी, जिला मंत्री बाबुल नाग जी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष नारायण ठाकुर जी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मालती मण्डावी जी, श्रीमती महावती मण्डावी जी, मनकु पोयाम, कमल ठाकुर जी, मनकु पोडियामी, कोसाराम पोयाम, मिटकु राम बघेल, सोहनलाल मण्डावी, बामन वेट्टी, विमल पाण्डेय, सौहन, अर्जुन सेठिया, झुनको कर्मा, राजेन्द्र मरकाम, सुमन कश्यप, प्रतिभा मण्डावी, रूपाराम मण्डावी, चैतु पोडियम, मगलु कश्यप, ममता मण्डावी, किरन पोयाम, बलराम, बली कश्यप, पायको वेको, मुन्ना राम मरकाम, एवं अन्य जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता गण ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे।
__________________