Fatehpur shekhawati पहुंचे सीएम भजन लाल
शेखावाटी दौरे के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल फतेहपुर शेखावाटी की धरा पर पहुंचे यहां उन्होंने लक्ष्मीनाथ जी मंदिर, बुद्धगिरी जी धार्मिक स्थलों पर धोख लगाई ।रात को 10:00 बजे यहां पहुंचे चमडिया कॉलेज ग्राउंड में उन्होंने लोगों को संबोधित किया ।अपने संक्षिप्त भाषण में उन्होंने देर से आने के लिए माफी मांगी और लोगों को यमुना जल की सौगात शेखावाटी में देने की बात की।