
पिछोर थाना पुलिस द्वारा 9 साल की बालिका के साथ बलात्कार का प्रयास करने वाले आरोपी को चंद्र घंटों में गिरफ्तार किया।
पिछोर थाना पुलिस द्वारा 9 साल की बालिका के साथ बलात्कार का प्रयास करने वाले आरोपी को चंद्र घंटों में गिरफ्तार किया।
पिछोर -- खबर शिवपुरी जिले के पिछोर थाना से है जहां पर आज शनिवार को दोपहर 1:00 मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिन 18 अप्रैल को थाना पिछोर पर पीड़िता कि रिपोर्ट पर से आरोपी जितेंद्र प्रजापति उम्र 28 साल निवासी ग्राम बदरखा थाना पिछोर जिला शिवपुरी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 208/25 धारा 65(2).62.331(4) बीएनएस व 7/8 पोक्सो एक्ट का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।, प्रकरण में शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में पिछोर पुलिस द्वारा सक्रियता से कार्रवाई करते हुए, कायमी होने के तुरंत बाद थाना प्रभारी पिछोर द्वारा टीम गठित की गई टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए उक्त दिनांक को ही आरोपी जितेंद्र उर्फ पटेल पुत्र रामदास प्रजापति उम्र 28 साल निवासी ग्राम बदरखा थाना पिछोर जिला शिवपुरी को गिरफ्तार किया गया जिसे आज दिनांक को माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा।
भूमिका में - पिछोर थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह मावई, चौकी प्रभारी हिम्मतपुर उप निरीक्षक संजय लोधी, आरक्षक अंकित सिंह, अनिल यादव, राघवेंद्र पाल, भूपेंद्र सिंह, सैनिक राहुल भार्गव, सिरनाम लोधी, की सराहनीय भूमिका रही।,,,
नशिक खान पत्रकार 7697415176