logo

सैन जयंती के राष्ट्रीय अवकाश की मांग हुई रजिस्ट्रर्ड, अवकाश की बंधी आशा

लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती
राष्ट्रीय सैन एकता संगठन के द्वारा सैन जयंती के राष्ट्रीय अवकाश को लेकर चलाया जा रहा अभियान आज एक अहम पड़ाव पर पहुंच गया है।
अगर यूं कहे कि हम आधा सफर तय कर चुके है तो भी कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।
पिछले चार वर्षों से राष्ट्रीय सैन एकता के राष्ट्रीय संयोजक व संस्थापक डॉ. महेश जी वैद्य के आह्वाहन पर संगठन के सदस्यों, सहयोगी संगठनों तथा आम समाज के सहयोग से देश के विभिन्न राज्यों से समय समय पर ज्ञापन, हस्ताक्षर अभियान, विभिन्न सोशीयल प्लेटफार्म तथा प्रधामनंत्री पोर्टल के माध्यम से सतत मांग जारी थी। कुछ लोगों ने कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया तो कुछ ने हतोत्साहित भी किया। किन्तु उन सभी के विचार व शब्द हमे आगे बढ़ने को प्रेरित करते है।
इन सभी के परिणाम स्वरूप व आप सभी के साथ, सहयोग व सहकार से प्रधानमंत्री पोर्टल पर हमारी मांग दिनांक 24 मार्च 2025 को रजिस्टर्ड हो चुकी है, तथा आज प्रधानमंत्री पोर्टल से आए फोन के द्वारा यह सुनिश्चित भी हो चुका है कि हमारी मांग सरकार तक पहुंच गई है। इस तरह यह अभियान आप सभी के सहयोग से एक अहम पड़ाव पर पहुंच गया है।
हमे आशा ही नहीं विश्वास भी है कि आप सभी के इसी तरह सहयोग मिलते रहने से हम अपनी इस मुहिम में जल्द ही सफल होंगे।
आप सभी के साथ, सहयोग व सहकार की अपेक्षाओं के साथ
टीम राष्ट्रीय सैन एकता

1
1755 views