
रोजगार अधिकार अभियान में प्रमुखता से उठाया जाएगा, अमेरिकी टैरिफ का मुद्दा- सविता गोंड
रोजगार अधिकार अभियान में प्रमुखता से उठाया जाएगा अमेरिकी टैरिफ का मुद्दा- सविता गोंड
सोनभद्र, उत्तर प्रदेश
रोजगार अधिकार अभियान की राष्ट्रीय संचालन समिति की वर्चुअल मीटिंग में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा भारतीय सामानों पर 26 प्रतिशत सीमा शुल्क या टैरिफ लगाने के कारण देश की अर्थव्यवस्था और रोजगार पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर गहन चर्चा की गई। प्रस्ताव पारित कर 21 अप्रैल 2025 को अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे. डी. वेंस के भारत दौरे के समय कृषि और व्यापार संबंधी भारत सरकार द्वारा किए जाने वाले समझौतों की खबरों पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। मांग की गई कि भारत सरकार संसद, विभिन्न फ़ोरमों और व्यापक स्तर पर चर्चा के बाद ही अमेरिका के साथ आयात शुल्क, कृषि, पशुपालन व ट्रेड जैसे अहम मुद्दों पर समझौता करे। यह भी कि ऐसा कोई भी समझौता डब्ल्यूटीओ और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के दिए निर्देशों का उल्लंघन न हो।
वक्ताओं ने कहा कि अमेरिकी दबाव और दादागिरी से बचने के लिए घरेलू बाजार व व्यापार और आम लोगों की क्रय शक्ति बढ़ाने पर जोर देना चाहिए। साथ ही दक्षिण एशिया के देशों में व्यापारिक सहयोग बढ़ाने के उपाय किए जाएं। इस टैरिफ वार ने एक बार फिर से देश की आर्थिक दिशा में बदलाव लाने की जरूरत को सामने लाया है।
आगे कहा गया कि ट्रंप प्रशासन मनमाने पर उतर आया है और अपनी टैरिफ नीति के माध्यम से सुपर प्रॉफिट कमाने के लिए व्यापार पर दुनिया में एकाधिकार कायम करना चाहता है। वह दुनिया में व्यापार के लिए तय मानकों का सरासर उल्लंघन करने में लगा है। सीमा शुल्क के बारे में विश्व व्यापार संगठन की नीतियां है जिसमें भारत जैसे विकासशील देशों को विशेष अधिकार दिए गए हैं। जिन्हें मानने के लिए ट्रंप प्रशासन कतई तैयार नहीं है। इसका भारत की अर्थव्यवस्था पर बेहद बुरा प्रभाव पड़ेगा और पहले से मौजूद रोजगार संकट और भी ज्यादा बढ़ेगा।
बैठक में सर्वसम्मति यह भी निर्णय लिया गया कि शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार की गारंटी करने, देश में सरकारी विभागों में रिक्त पड़े पदों पर तत्काल भर्ती, हर व्यक्ति की सम्मानजनक जीवन की गारंटी करने और सुपर रिच की संपत्ति पर समुचित टैक्स लगाने को लेकर चलाए जा रहे रोजगार अधिकार अभियान में ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए टैरिफ मुद्दे को भी शामिल किया जाएगा और इसे प्रमुखता से उठाया जाएगा।
वर्चुअल मीटिंग को प्रमुख रूप से रोजगार अधिकार अभियान के कोआर्डिनेटर राजेश सचान, कर्नाटक विद्यार्थी संघ के सरोवर, युवा मंच के अर्जुन प्रसाद, सोनभद्र आदिवासी अंचल से सविता गोंड व रूबी सिंह, गुंजा गोंड, सुगवंती गोंड, मऊ के शिक्षक राजेश कुमार सिंह, तकनीकी प्रतियोगी छात्रों के ई. राम बहादुर पटेल, कानपुर विश्वविद्यालय के शोधार्थी बागीश धर राय, वाराणसी के सामाजिक कार्यकर्ता राज कुमार गुप्ता, प्रयागराज युवा मंच संयोजक जय प्रकाश यादव, सीतापुर के गोविंद सिंह आदि शामिल रहे।