
लैलूंगा:- *अतिथियों ने शिक्षक टीम को सराहा रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न..*
लैलूंगा:- *अतिथियों ने शिक्षक टीम को सराहा रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न..*
रात्रि कालीन समस्त कर्मचारी अंतर्विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता मुख्य अतिथि श्री रवि भगत ( भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष), अध्यक्षता - श्री दीपक सिदार (जिला पंचायत उपाध्यक्ष) विशिष्ट अतिथि - श्री विजय चेलक थाना प्रभारी लैलूंगा , श्रीमती ज्योति भगत (जनपद पंचायत अध्यक्ष लैलूंगा), श्री एस. आर. सिदार विकास खंड शिक्षा अधिकारी लैलूंगा , समस्त पाषर्दगण समस्त, व्यवसायियों लैलूंगा,की उपस्थिति में संपन्न हुआ - उक्त प्रतियोगिता में अन्य विकासखंड अन्य जिले से कुल 32 टीमों का प्रवेश हुआ जिसमें शानदार ,शिक्षक 11 बरमकेला सीरीज की विजेता रहा, स्वास्थ्य विभाग रायगढ़ के टीम उपविजेता रहा ,शिक्षक 11 पत्थलगांव तृतीय विजेता, शिक्षक 11 धरमजयगढ़ चतुर्थ विजेता रहा।
मंच में उपस्थित अतिथियों ने शिक्षक टीम लैलूंगा की एकता की मिसाल दी की समस्त विभाग में कार्यरत कर्मचारियों के लिए इस प्रकार का आयोजन समस्त कर्मचारियों की एकता को प्रदर्शित करता है जहां खेल के मैदान में खेल के सारे समस्त कर्मचारी एक दूसरे के साथ खेल के माध्यम से जुड़ते हैं , जिससे एक पारिवारिक माहौल बनता है साथ में मुख्य अतिथि महोदय का यह निवेदन कि हमारे लैलूंगा विकासखंड से कोई ना कोई खेल विधा में समस्त खिलाड़ी कर्मचारियों को यह निवेदन किया कि आने वाली पीढ़ी हमारे लैलूंगा विकासखंड से ओलंपिक में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना खेल जौहर दिखा सके उस स्तर तक हम सभी को मिलकर काम करना है मुख्य अतिथि के इस विचार से समस्त कर्मचारियों में खेल के प्रति एक ऊर्जा का माहौल संचारित हुआ ।
आयोजक समिति ने लैलूंगा में दूरस्थ अंचल से आए हुए हैं समस्त खिलाड़ियों एवं समस्त अतिथियों का इस आयोजन को भव्य और सफल समापन के लिए आभार व्यक्त करते हैं ।।
आयोजक शिक्षक टीम लैलूंगा