logo

स्कूलों में चोरी करने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद



स्कूलों में चोरी करने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

रामसनेहीघाट (बाराबंकी)। असंद्रा थाना पुलिस को अपराध नियंत्रण अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने स्कूलों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना कुंवर बहादुर यादव को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हाजीपुर गांव का निवासी है।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से एक बैटरा, एक गैस सिलेंडर और दो सैमसंग टैबलेट बरामद किए हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी अपने साथियों फूलचंद्र और अरविंद के साथ मिलकर रात के समय स्कूलों में चोरी करता था।

पुलिस के अनुसार, यह गिरोह 29 अक्टूबर 2024 को असंद्रा थाना क्षेत्र के इमामगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय से दो टैबलेट, एक एलईडी टीवी, एक बैटरा, इनवर्टर और एक गैस सिलेंडर चोरी कर चुका है। इसके अलावा, 22 नवंबर 2024 को रामसनेहीघाट क्षेत्र के मोहम्मदपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय और 2 फरवरी 2025 को कोती थाना क्षेत्र के सरायनजर प्राथमिक विद्यालय से भी रसोई गैस सिलेंडर और बिजली के उपकरण चोरी किए गए थे।

पुलिस के अनुसार, कुंवर बहादुर एक शातिर अपराधी है और उसके खिलाफ जिले में पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। उसकी हिस्ट्रीशीट खोले जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं, फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी अभियान जारी है।

इस सफलता पर क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट जटाशंकर मिश्र, असंद्रा थानाध्यक्ष आलोक मणि त्रिपाठी, चौकी प्रभारी प्रमेंद्र प्रताप सिंह, प्रमोद यादव और शेखर सिंह सहित पुलिस टीम की सराहना की जा रही है।

175
6309 views