logo

गज मुक्तेश्वर धाम में शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किया गया हरिद्वार से रोहित वर्मा की रिपोर्ट

हरिद्वार 18 अप्रैल 2025 कनखल में श्री गज मुक्तेश्वर धाम में शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किया गया संत समागम को संबोधित करते हुए पंचायती श्री महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी जी महाराज ने कहा भक्ति मन से नहीं हृदय से की जाती है और जिसके हृदय में भक्ति का वास होता है उसका सदैव कल्याण होता है स्फटिक ईश्वर महादेव की दिव्य मूर्ति जो गज मुक्तेश्वर धाम में स्थापित है भक्तों के मन में शीतलता प्रदान करते हुए उनके तन और मन से दरिद्रता तथा रोगों का विनाश करने के साथ-साथ जो भक्त सच्चे मन से मंदिर में भगवान के स्फटिक शिवलिंग के पावन दर्शन करेगा उसके जीवन के सभी शक्ल समाप्त हो जायेगे उसके भाग्य का उदय हो जाएगा इस पृथ्वी लोक पर जो आया है उसे मृत्यु का वर्ण करना ही होता है इसलिये पूजा पाठ धर्म कर्म दान परोपकार और ईश्वर भक्ति इस जीवन को सार्थक करने का पावन मार्ग है जिनके मन में ईश्वर भक्ति बसी होगी वह कलयुग के प्रभाव से मुक्त रहेंगे
इस अवसर पर महंत मुख्तियार पुरी महाराज महंत मंशा पूरी महाराज स्वामी हंसराज पुरी महाराज स्वामी अर्जुन गिरी महाराज स्वामी शौकीन पुरी महाराज स्वामी सूर्य मोहन महाराज आचार्य मनोज बर्थवाल अचार्य कपिल शास्त्री स्वामी भागीरथ महाराज महंत हनुमंत बाबा महाराज स्वामी मोहनपुरी सहित अनेको संत भक्त उपस्थित थे सभी ने आयोजित विशाल भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया।

0
1021 views