logo

Kota..news.. प्रकृति ने अपने तपन तेवर दिखाने शुरू किया पlरl 46 डिग्री के ऊपर पहुंचा

जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे-वैसे तापमान में वृद्धि होते जा रही है पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है और पश्चिम इलाकों में तपन बाढ़ रही हैप्रकृति अपना संदेश देते जा रही है समझना की देर है हम सब को नहीं तो आने वाले समय में मौसम अपना ऐसा उग्र रूप दिखाएगा की हम समझ नहीं पाएंगे कि हम करें तो करें क्या इसलिए प्रकृति के साथ चले प्रकृति के विरुद्ध नहीं आने वाले आगामी समय में सब प्रण ले की कम से कम दो पेड़ अवश्य लगेधीरे-धीरे जो विनाश की तरफ धरती चल रही है उसको हम थोड़ा सा संभल ल सके यहां से हजार किलोमीटर दूर पानी और बर्फ गिर रहा है और कोटा का तापमान इसके आसपास इलाको का 46 डिग्री के ऊपर जा रहा है आओ हम सब मिलकर कुछ करें ..
स्वतंत्र पत्रकार संदीप कुमार साहू कोटा

3
188 views