logo

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें* *शनिवार- 19- अप्रैल -2025*

*1* गृह मंत्री अमित शाह की नक्सलियों से अपील- मुख्यधारा में लौटें; 2026 तक देश को नक्सलवाद से मुक्त करेंगे

*2* केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को देश के सभी छिपे हुए नक्सलियों से अपील की कि वे जल्द से जल्द आत्मसमर्पण करें और सरकार की समर्पण नीति को अपनाकर मुख्यधारा में शामिल हो जाएं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का संकल्प है कि 31 मार्च 2026 तक भारत को पूरी तरह नक्सलवाद से मुक्त कर दिया जाएगा

*3* औरंगजेब विवाद पर बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, 'राणा प्रताप, शिवाजी महाराज असली राष्ट्रीय नायक'

*4* रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा, सरकार ने कई ऐसी वस्तुओं की घोषणा की है जो स्वदेशी रूप से निर्मित होंगी। अब इनका आयात नहीं होगा

*5* कभी किसी राज्यसभा सभापति को ऐसा कमेंट करते नहीं देखा, सिब्बल के निशाने पर उप-राष्ट्रपति धनखड़, इंदिरा को अयोग्य ठहराने का जज का फैसला उपराष्ट्रपति को मंजूर था, अब जजों पर सवाल उठा रहे

*6* मुर्शिदाबाद हिंसा- राज्यपाल मालदा पहुंचे, पीड़ितों से मिले, केंद्र को रिपोर्ट भेजेंगे; विश्व हिंदू परिषद का आज देशभर में प्रदर्शन

*7* 'घरों में घुस आए, गालियां दीं और मारपीट करने लगे', बंगाल हिंसा की शिकार महिलाओं ने राज्यपाल को बताया

*8* असम पंचायत चुनावों में भाजपा का डंका, 348 सीटों पर निर्विरोध फैसला; 325 पर NDA की जीत

*9* CM स्टालिन की नीट-परिसीमन पर अमित शाह को चुनौती, बोले- तमिलनाडु के लोगों को स्पष्ट जवाब दें, हम दिल्ली के आगे कभी नहीं झुकेंगे

*10* 60 की उम्र में शादी के बंधन में बंधे बंगाल BJP के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष, रिंकू मजूमदार से रचाई शादी

*11* शरबत जिहाद पर रामदेव बोले- मैंने नाम नहीं लिया था, रूह अफजा वालों ने खुद समझा, इसका मतलब वे जिहाद कर रहे होंगे

*12* देश में लागू रहेगा FASTag सिस्टम, परिवहन मंत्रालय ने 1 मई से सेटेलाइट टोल सिस्टम लागू होने को फेक बताया

*13* जाट मूवी से विवादित सीन हटाया, जालंधर में FIR दर्ज होने के बाद फैसला, इसमें सनी देओल-रणदीप हुड्‌डा भी आरोपी

*14* चहल की शानदार स्पिन बॉलिंग ने बदला मैच, 14 ओवर के मैच में RCB 95 रन बना सकी, पंजाब 5 विकेट से जीता

*15* गुजरात के 8 अंक, दिल्ली के 10 पॉइंट्स, IPL में आज GT vs DC, सुदर्शन और केएल राहुल पर रहेंगी नजरें
*============================*

0
111 views