खबरहलचल न्यूज गोरखपुर - एम्स में इलाज के लिए आए दूर दराज मरीजों के लिए सीएम योगी ने शुक्रवार को एम्स परिसर में पावर ग्रिड कारपोरेशन आफ इंडिया की सीएसआर निधि से 44करोड़ ₹ की लागत से रैन बसेरा निर्माण की शिल्यानास की साथ ही प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य चिकित्सा संबंधी संसाधन के लिए प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। वर्तमान समय में प्रदेश में 22 एम्स बने या बन रहे हैं सभी मेडिकल कालेजों में स्थानीय स्तर पर क्रिटिकल केयर और ट्रामा सेंटर की सुविधा मिलनी चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
1-यूपी में फिर आज से मौसम बेरुखी तेज़ हवा आंधी से किसानों के लिए मुसीबत प्रदेश के 46 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है।2-प्रदेश में उद्योग कारखाने से प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्रत्येक जिले में प्रदूषण नियंत्रण कार्यालय खोले जाएंगे मण्डल स्तर पर रीजनल कार्यालय बनाएं जाएंगे।3-चार सप्ताह की ट्रेनिंग दिलाकर योगी सरकार युवाओं को रोजगार की अवसर उपलब्ध कराने की पहल अग्निशमन विभाग से प्रशिक्षण दिलाकर स्कूल,कालेज,माँलो में अवसर की सम्भावना पर विचार रखते हुए रोजगार सृजन का पहल ।4- गोण्डा से निकलेगा नया बाईपास जाम की समस्या दूर करने के लिए 56.34 करोड़ की लागत से बनेगा बाईपास 19.72करोड़ रुपए की प्रथम किश्त जारी।5-महराजगंजजनहित में नौतनवा रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को ध्यान देते हुए लंबी दूरी यात्रा को सुगम बनाने हेतु लखनऊ, दिल्ली के लिए ट्रेन चालू करने के साथ साथ अण्डरपास के जलरिसाव को रोकने एवं लाईट की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास रेल प्रशासन को पहल करने की जरूरत।