logo

केसर बस्ती के कचरा डंपिंग यार्ड में मिला पैर का कटा पंजा मानव अंग मिलने से फैली सनसनी

तिलवारा थानातर्गत की केशर बस्ती में शुक्रवार को कचरा डंपिंग याडँ में लोग के पैर का कटा हुआ पंजा देखा दिया घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है बड़ी संख्या में लोग यहां एकत्र हो गया इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई तभी पुलिस एवं नगर निगम ने मामले की जांच शुरू कर दी इस दौरान क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कचरा डंपिंग यार्ड में दुर्गंध भी आ रही थी टीआई बृजेश मिश्रा ने बताया कि की केसर बस्ती में स्थित कचरा डंपिंग यार्ड में पिछली कई वर्षों से मेडिकल कॉलेज का बेरट डंप किया जा रहा था प्रारंभिक जांच में यह पता चला कि पैर का कटा हुआ पंजा किसी मरीज का हो सकता है जो की मेडिकल वेरट के साथ यहां फेंक दिया गया है पजां पूरी तरह से गला हुआ है जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा हैं की संभावित 15 दिन पहले कटा पंजा यहां फेंक गया है पुलिस ने कार्यवाही करते हुए नगर निगम कर्मचारी की मदद से पैर का पंजे को दफना दिया है अब इस बात का पता लग रहे कि आखिर यह मानव अंग कचरा डंपिंग याडँ कैसे पहुंच गया है

0
57 views