logo

संजीवनी नगर थाना पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर मलिक को मृत बताकर रातों रात अपने नाम पर दर्ज करवा ली जमीन

संजीवनी नगर थाना का क्षेत्र में जमीन का फर्जी बड़ा करने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां कैसी भूमि के मालिक को मैं तक बात कर उसकी जमीन को अपने नाम दर्ज करवा ली कुछ लोगों ने उसको बच भी दी जिसके बाद पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की खोज बिन शुरू कर दी है पुलिस के अनुसार गोटेगांव निवासी राजकुमार जैन की कठौदा में कृषि भूमि है उसका रखवा 0.49 हेवटेयरट और वर्तमान में उसकी जानकारी लक्ष्मीपुर बड़ी उखरी में निवासी विनोद केवट हुआ प्रमोद एवं मनोज केवट को लगने पर उन्होंने गोपाल केवट के साथ मिलकर षडयंत्र रचा है
फर्जीवाड़ा के बाद बेंच भी दी जमीन
इसके बाद भी अपनी मां माया भाई केवट और सावित्रीबाई केवट को राजकुमार का मानसिक पता कर दोनों की फर्जी दस्तावेज भी तैयार करवा दिए यहां से वे लोग पटवारी के पास पहुंचे और राजकुमार की दुनिया में नहीं होने की बात कह कर फौती बनवा ली तत्पश्चात उपयुक्त जमीन को अपने नाम पर करवा कर वसुंधरा कॉलोनी निवासी सुरेंद्र सिंह राठौड़ और उसकी पत्नी शांकुतला राठौर अमखेरा जागाती कॉलोनी निवासी संतोष कुशवाहा अमखेरा निवासी रीता केवट और त्रिमूर्ति नगर निवासी मुकेश पांडे की साठंगाठं कर भूमि को बेच भी दिया पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया सभी 11 आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है

0
121 views