logo

बातों में उलझाकर ऐंठ लिए महिला के जेवर व नकदी

गढां बाजार में बच्चों के कपड़े लेने के लिए पहुंची एक महिला को अपनी बातों में उलझा कर तीन बदमाशों ने उसके जेवर हड़प लिए पुलिस के अनुसार पिडंरई भेडाघाट निवासी 32 वर्षीय प्रीति लोधी ने बताया कि शुक्रवार को वह बच्चों के कपड़े लेने के लिए बाजार आई हुई थी तभी उन्होंने एक युवक मिला और शहपुरा का पता पूछने लगा इस बीच एक अन्य महिला और एक अन्य युवक भी वहां पहुंच गए उन्होंने सभी को प्रीति को अपनी बातों में फंसाकर थोड़ी दूर तक ले गए इसके बाद सोने की मंगलसूत्र और चांदी की अंगूठी सहित ₹1500 उसके लिए वहां से गायब हो गए पुलिस ने मामले दर्ज कर आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी है

0
0 views