
हिन्दी मीडियम से पढ़े काशीपुर के एक युवक ने एक साथ 4 परीक्षाएं पास कर काशीपुर का नाम रोशन किया है।
काशीपुर(उधम सिंह नगर) : हिन्दी मीडियम से पढ़े काशीपुर के एक युवक ने एक साथ 4 परीक्षाएं पास कर काशीपुर का नाम रोशन किया है।
आपको बता दें कि कवि नगर निवासी वरिष्ठ कवि एवं सहायक अध्यापक सोमपाल प्रजापति के पुत्र धीरज कुमार प्रजापति ने एक साथ 4 परीक्षाएं पास की हैं। उक्त जानकारी देते हुए धीरज प्रजापति ने बताया कि सबसे पहले उनका चयन एसबीआई में आईटी अफसर के पद पर हुआ। उसके बाद उन्होंने आइबीपीएस की परीक्षा पास कर पीएनबी में भी आईटी अफसर के पद पर सफलता प्राप्त की।
वहीं, धीरज कंप्यूटर साइंस में नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी के लिए चयनित हुए हैं। उन्होंने कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में गेट की परीक्षा भी पास की है। एक साथ 4 परीक्षाएं पास कर धीरज और उनके माता-पिता बेहद खुश हैं।
विदित हो कि धीरज ने हाईस्कूल की परीक्षा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, काशीपुर तथा इंटरमीडिएट की पढ़ाई पंडित पूर्णानंद तिवारी इंटर कॉलेज जसपुर से की है। उन्होंने द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक इन कंप्यूटर साइंस एवं जीबी पंत प्रौद्योगिकी संस्थान से कंप्यूटर साइंस से एमटेक किया है। इससे पहले वह एक एमएनसी कंपनी में नेटवर्क इंजीनियर के पद पर कार्य कर रहे थे।
#badaunharpalnews #budaunharpal #badaunharpal #UttarPradeshNews #budaun #badaun #media #uttrakhand #BudaunNews #BreakingNews #kashipur_uttarakhand बदायूँ हर पल न्यूज़ @badaunharpalnews